हम सभी सामाजिक बंधनो से बंधे है I समाज के रहते हुए भी हम अगर एक दूसरे से अनजान है, तो ऐसे जीवन का क्या औचित्य है I ईश्वर ने हमें जिंदगी दी है, भरपूर जीवन जीने की , साथ ही उनलोगो के लिए कुछ करने की जो विभिन्न सामाजिक सुविधाओं से वंचित है I
इन्ही विचारो से भगेरिया फाउंडेशन का गठन २०१० में श्री श्याम सुन्दर भगेरिया जी के नेतृत्व में हुआ I ऐसे पहले भी हमलोग सहायता के रूप में कुछ न कुछ करते रहते थे, पर भगेरिया फाउंडेशन के अस्तित्व में आने के बाद समाज के हर वर्ग से काफी सहयोग मिला और सेवा कार्य में काफी तेजी आयी I